गुजरात में महसुली तलाटी 3,533 की भर्ती का बड़ा निर्णय

ग्रामपंचायत में ज्यादा गुजरात में 3,533 महसुली तलाटी की भर्तियां


गुजरात सरकार ने ग्रामीण स्तर पर महसुली सेवाएं अच्छी तरह से मिले इस लिये ये बड़ा निर्णय लिया है उसमें ज्यादा से ज्यादा 3533 की महसुली तलाटी की भर्तियां करने का प्रथमिक निर्णय लिया है । आगे टूंक समय में ये भर्ती की जगह के लिए प्रोसेस सरू कर दी जायेगी । जो केंडिडेट सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे थे इनके लिए ख़ुशी का समाचार है । और जो अभी सरकारी भर्ती में जाना चाहते है उनको तैयारी शरू कर देनी चाहिए ।
क्लिक करके सही पढ़े 

  महसूल मंत्री कौशिक पटेल ने बताया है कि हालाकि स्थिति देखे तो राज्य में 17,265 ग्राम-पंचायत है ये ग्राम-पंचायत के लिए 7133 महसुली तलाटीयो की जरूरत है इसमें हाल में 3600 महसुली तलाटी है । इसलिए ग्रामीण स्तर की सुविधा के लिए दो ग्राम पंचायत के बीच एक महसुली तलाटी की आवश्यकता होगी इसलिए सरकार ने महसुली तलाटी वर्ग-3 की 3600 से उपरांत नयी 3533 जग्या भरने का सेद्रन्तिक निर्णय की मंजूरी दे है । राज्य में दो ग्राम पंचायत दीठ एक महसुली तलाटी कार्यरत होगा । नोधनीय यह है कि जमीन महसूल संदर्भ का कामकाज और नियमो से लेकर राहत आपत्ति व्यवस्थापन, प्रमाणपत्र , रिकॉर्ड में बदलाव सहित की प्रक्रिया ये महसूल तलाटी के आधीन होती है । वर्तमान में गुजरात में चार से ज्यादा गाँवो में सेजा रख के व्यवस्था की प्रक्रिया चालू है ।
    दोस्तों मेरा कहने का तातपर्य यह है कि अगर आप अबसे महसूल तलाटी की तैयारी सुरु करते है तो जरूर आप पास फाइनल है और जगह ज्यादा होने के कारण आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलेगा ।
   इस पोस्ट को ज्यादा स्व ज्यादा शेयर करना न भूले इस साईट पे में ऐसी आपके लाभदायी जानकारियां देता रहता हूं तो आप इस साईट पर विजिट करते रहे । अगर आपको कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे ।
गुजरात में महसुली तलाटी 3,533 की भर्ती का बड़ा निर्णय गुजरात में महसुली तलाटी 3,533 की भर्ती का बड़ा निर्णय Reviewed by Unknown on Monday, January 01, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.