नये साल पर Jio रिलायंस ने ऐसे दिया तोहफा अपने कस्टमर को
रिलायंस जियो नये साल के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एकबार फीर जबरजस्त तोहफे के साथ हाजिर है । कंपनी ने आज अपने नए प्लान हैपी न्यू यॉर 2018 का ऐलान किया है । जिसके तरह कंपनी ग्राहकों के लिए दो बेहद किफायती प्लान लेकर आई है।
नये happy new year 2018 प्लान में 199 रूपये और 299 रूपये के दो टेरिफ प्लान उतारे गए है । Happy New Year 2018 प्लान ज्यादा डेटा की खपत करने वाले यूजर्स के लिए उतरा गया है । और बताया जा रहा है कि इस प्लान से ग्राहक को बहोत ही फायदा मिलाने वाला है ये कंपनी ने इस साल से अपने ध्येय किया है कि जो बाजार में चल रहे नेट डेटा का यूज़ सबसे ज्यादा हो और हमारा देश का विकास में थोड़ा सा हमारा भी योगदान रहे ऐसा जियो रिलायंस कंपनी सोच रही है ।
199 रूपये के प्लान में जियो यूजर्स को हर दिन 1.2 GB डेटा और Unlimited वॉइस कॉल मिलेगा . साथ ही अनलिमिटेड मेसेज भी इस प्लान में दिए जा रहे है । 199 रूपये वाले ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आयेगा ।
इसके साथ ही ज्यादा डेटा चाहने वाले यूजर्स के लिए 299 रूपये के प्लान उतरा गया है। जिसमे हर दी 2GB डाटा अनलिमिटेड वॉइस कॉल और साथ में अनलिमिटेड मेसेज मिलेगा। उस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन ही दी गई है ।
इस प्लान का फायदा जियो के प्राइम सब्सक्राइबर ही उठा सकते है। इसके अलावा जियो के टेरिफ प्लान की बात करे तो 149 रूपये में 4.2GB डेटा अनलिमिटेड कॉल और 300 मैसेज मिलते है।ये 28 दिन की वैधता वाला प्लान है।
399 रूपये में जियो 70 दिनों के लिए 70GB डेटा दे रहा है। हर दिन 1 GB डेटा यूजर्स को इस प्लान में मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड मेसेज भी इस प्लान में दिए जा रहे है ।
जियो के मिताबित कल यानि sunday को इस प्लान को ग्राहक या सकता है । अब तक कंपनी ने इसे वेबसाइट पर ये प्लान अपडेट नहीं किया है।
नये साल पर Jio यूजर्स के लिए लाया Happy New Year 2018 प्लान
Reviewed by Unknown
on
Saturday, December 23, 2017
Rating:

No comments: