नंबर-1 :- कैथरीन ब्रंट
कैथरीन ब्रंट इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की ऑल राउंडर खिलाडी है । कैथरीन अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ अपनी खूबसूरती के कारण भी जानी जाती है । 2 जुलाई 1985 को जन्मी कैथरीन इंग्लैंड की तेज गेंदबाज है । उन्हें 2006 और 2010 में वुमेन क्रिकेटर ऑफ़ अवार्ड से भी नवाजा जा चूका है । 2005 वल्ड कप में 14 विकेट झटककर इस खिलाडी ने सुखिया बटोरी थी ।
कैथरीन ब्रंट इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की ऑल राउंडर खिलाडी है । कैथरीन अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ अपनी खूबसूरती के कारण भी जानी जाती है । 2 जुलाई 1985 को जन्मी कैथरीन इंग्लैंड की तेज गेंदबाज है । उन्हें 2006 और 2010 में वुमेन क्रिकेटर ऑफ़ अवार्ड से भी नवाजा जा चूका है । 2005 वल्ड कप में 14 विकेट झटककर इस खिलाडी ने सुखिया बटोरी थी ।
नंबर -2 :- मिताली राज
टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज का जन्म 1982 में जोधपुर (राजस्थान) में हुआ था। मिताली का टीम इंडिया में चयन महज 17 साल की उम्र में हो गया था। हाल ही में इस खिलाडी ने लगातार 7 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
नंबर - 3 :- सारा टेलर
20 मई 1989 को जन्मी सारा इंग्लैंड की विकेट-कीपर और एक अच्छी बेस्टमेन भी है। न सिर्फ विकेटकीपरिंग बल्कि इनकी बल्लेबाजी का प्रभाव सबको प्रभावित करता है । सारा का वनडे में सर्वसरेष्ठ निजी स्कोर 129 है ।
नंबर - 4 :- सना मीर
पाकिस्तान टीम की कप्तान सना के माता पिता काश्मीरी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की और से वुमेन क्रिकेट ऑफ़ द इयर से सम्मानित होने वाली सना मीर पहली महिला क्रिकेटर है। सना ने वनडे में 106 और टेस्ट में 66 विकेट झटके है।
नंबर - 5 :- मेग लैनिंग
ऑस्टेलिया की इस ग्लैमरस कप्तान ने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 6 दिसम्बर 2008 में डेब्यू किया था । क्रिकेट के 151 वर्षों के इतिहास में पहली बार महिला खिलाड़ी के लिये पुरस्कार की धोषणा करते हुए विजडन ने मेग लैनिग को 'लिडिन वुमेन क्रिकेटर' भी चुना था।
दोस्तों ऊपर दिये गये महिला क्रिकेटर में से आपको किसे अच्छा क्रिकेटर मानते हो जिसको मानते हो उसका नाम कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दीजिये ।
ये है दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स, देखे तस्वीरे
Reviewed by Unknown
on
Friday, December 22, 2017
Rating:

No comments: